मंगलवार, 26 मई 2015

बहन की शादी और दुरी का गम

आज मेरे सबसे अज़ीज़ दोस्त की बहन की शादी थी तो कुछ अशआर लिखे
और वो दोस्त कुवैत में था में सऊदी में  दोनों के हाल यही थे जो अपनी शायरी में बया किये है। दोनों भाई imo पे वीडियो कॉल करके रात भर रोये।
      24/05/2015

बहन की डोली उठी में बड़ा मजबूर था,
कर भी क्या सकता था घर से जो इतना दूर था।
या खुदा ये कोनसे गुनाह की सजा मिली,
में तो नादान था बिलकुल बे कसूर था।

रोया था बहुत आँखे अभी भी नम है,
अम्मी को भी मेरी कमी का गम है।
देखा जो हर तरफ को मेहमाँ ने मेरे घर में,
सबकी ज़ुबा पे ये था कहा हम है कहा हम है।

या खुदा ज़िन्दगी किस मोड़ पे आई है,
वहा भीड़ है और यहाँ तन्हाई है।
के जिसके साथ बिताई थी हँसते खेलते ज़िन्दगी
में कितना दूर हु और आज उसकी विदाई है

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: