सोमवार, 2 जनवरी 2023

आखिरी पीढ़ी

https://youtu.be/3Z4FapBy79Q

   *LAST GENERATION*

    2212     2212     2212

मैंआखिरी पीढ़ी मेरे किस्से हजार
लागी है काउंटिंग में लंबी कतार
सुणके करेगा मन्ने प्राउड योरसेल्फ
मैं साइकिल से आया हूं मोटर पेयार

ना मीडिया का फंदा ना सोशल अपडेट 
उन्हें याद नी अपने ही बर्थडे की डेट
धोती कमर,  सर पगड़ी,  तन कुर्ता
बुल्लट पे घूमे,  मेरे  पप्पा  दी  ग्रेट

नैनों से आंसू छत से टपके नीर
जर्मन के बर्तन में खाई है खीर
जिंदा बचा हूं मैं क्रोना के काल से
रबने लिखी है मेरी बुलंद तकदीर

सब्जी नी अच्छी जब बनती थीसेठ
खाते  नमक - मिर्ची  रोटी - लपेट
ना मार्क्स का इश्यू ना परसेंटेज रेस
पास होना जरूरी था कोई हो ग्रेड

ब्रेंड है......... 2के दे ग्रैंड है.........
हम लास्ट जनरेशन हम लास्ट ट्रेंड है

प्रभु देवा के नंद से एसआरके
सोनू उदित सानू रफ्तार के
परवीन जीनत जया आलिया 
मैंने देखे कई रंग स्टार्स के

90s से 20s तक सब जानू मैं
मैंने रेडियो पे रिक्वेस्ट से गाने सुने 
खूब डिंपल की रेखाएं तब्बू में देखी 
और शन्नि की मम्मी के सपने बुने

वीसीआर से सीडी प्लेयर की रीच
दूरदर्शन में आते थे नेटवर्क के ग्लीच
तूने देखी नहीं थर्टी ईयर इंप्रूवमेंट
मैंने देखा ब्लैक टीवी रंगीन स्विच

मैंने देखा है वायर्स पे नंबर का जाल 
इक रुपए में होती थी डिब्बे से काल
तुम्हें पैदा होते ही स्मार्टफोन मिले
मैंने 3310 मोडल चलाया कई साल

मैं खून से लिखता था पेपर पे प्रेम 
कबूतर से करवाता लव लेटर सेंड
तेरा इश्क होता यो - यो में मुकम्मल 
मेरे दौर की चुम्मी वन नाइट स्टेंड

देसी पव्वे से किए हैं सस्ते नशे
खाना भी खाया है डस्टबिन से
तुमने फूंके हैं गाड़ी में पेट्रोल पैसे
मैंने बाइक चलाई केरोसिन से

ब्रेंड है......... 2के दे ग्रैंड है.........
हम लास्ट जनरेशन हम लास्ट ट्रेंड है

शादी में महीने की छुट्टी जनाब
हल्दी लगाते थे लड़की के हाथ
तुम ऑडी और टेस्ला चोचले करो
बैलगाड़ी में देखी है हमने बरात

गोरी हो काली हो कैसा परहेज
बड़े फिक्स करते थे शादी दहेज
यू स्टेय सिंगल बिना देखे गर्ल, मैंने 
शादी के बाद देखा बीवी का फेस

इनकम चवन्नी और रुपयों का भार
मां के कंगन से लाला चुकाया उधार
चार घंटे नोटबंदी में लाइन में लगके
खुद के ही पैसे निकाले हैं यार

पेले मैदान के गेम होते थे साठ
अब फोन में पढ़ते हैं पट्ट से शॉट
ट्रॉफी विनर थे धोनी कपिल पाजी
और युवी-ने मारे थे सिक्स-विराट

ख्वाबों में लेती थी गीता की जान 
है अंधेरा कायम ये किल्विष कमांड
पहले-हीरो मेरे-पप्पा जी-थे और
दूसरा फेवरेट हीरो था शक्तिमान

मैं आखिरी पीढ़ी मुझे ठोको सेल्यूट
कम होम एंड ड्यूड किस माय बूट
जो दौर  जिया है मैंने मेरे  दोस्त 
वो दौर  हो गा ना फिर  से रिबूट
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: