शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

bike

bike
https://youtube.com/shorts/b-dUJk5sSQ8?si=-FQJxqvJAd3SGtNF

https://www.instagram.com/reel/DC9DJ_AzoGK/?igsh=c2Y3cmZqazd6a3dk

https://www.instagram.com/reel/DFZtKcLJ2Gm/?igsh=MWNwbGZ6Y3lwMXJ6bw==

https://www.instagram.com/reel/DDHQ1LByW0Q/?igsh=Nm5mNHllcjRreDE=

रविवार, 3 मार्च 2024

मां की गाली

मां की गाली
एक बात पे मेरी तीन बार 
दो चार नहीं मुझे आठ मार 
मैं सब कुछ झेल लूंगा 
लेकिन मन की गली नई

Kal ke aaye log hamse piloochte hai koun beta baap hai tumhare ham hai aadiwasi don
Hey aadi aadi aadi aadiwasi don hey 2
Loongi dance bgm


रविवार, 2 जुलाई 2023

mud ke dekho toh zara

mud ke dekho toh zara
मुड़ के देखो तो जरा किसने पुकारा तुमको
अब मैं आवाज नहीं दूंगा दुबारा तुमको

और भी लोग थे जो हार के भी जीत गए 
मैं अकेला ही था जो जीत के हारा तुमको

जब भी आएगा बुरा वक्त यहां मेरे सिवा 
कोई भी शख्स नहीं देगा सहारा तुमको

#___________@inDori_RkR

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

नाले में

नाले में
मान जा नाश करवाएगी बीट
https://youtu.be/_nsnxn-cBmE?si=T1gGTFYrjAcvqMiO

रात के अंधेरे दिन के उजाले में
कि पूरा पूरा वक्त गुजारते हैं खाले में
कि बस्ती के डॉन और लाले दी जान 
हां आपको मिलेंगे ऑलवेज नाले में

नाले में मिलेंगे सभी अच्छे बुरे छोकरे 
ठोक के आया कोई आया खा के ठोकरें
बच्चे जवान और बुड्ढे तो ठीक
बड़े-बड़े दिग्गज नाले में आके भोंकरे

भोंकते हैं ठंड गर्मी काटते हैं सावन
यहीं पे मनाते त्यौहार सभी पावन
होता है फर्स्ट क्लास अधर्म का नाश है 
नाले में ही जलता है हर साल रावण

नाले में शहंशाह जो घर में गुलाम है
250 की जॉब 300 की दारू आम है
शादी बियाह कार्यक्रम को लंबा मैदान है
नाला सभी बोलते हैं नाला सिर्फ नाम है

किसी से डरता नी साले में रहता नी दूध के चाले में 
छपरी नई फोन पे बनने का मुझसे भीड़ना है तो आजा बेटा नाले में

तू तबतक सेफ है बाप के गाले में 
कि जब तक कैद है फैमिली ताले में
कि नूब के डर को लगते हैं पर
तू आ के देख ले वनमंथ नाले में

फर्क नी पड़ता अमीर या गरीब से
कोई कमीनों तो कोई शरीफ़ छै
बुड्ढों से ज्यादा है छुट्टों का तेवर
गालियां निकलती है बच्चों की जीभ से

ताश के पैसों से महफिले लूटना
वॉल के पीछे जुआ और मूतना
करते अवॉइड मनाना और रूठना
मां भेन करते हैं देखी भले छूटना

मैं दम मारु बम मारू अंखियों में पावर
लेट नाइट लेता हूं मैं बोतलों से शावर
कि मौत की रोज में करता हूं खोज 
गाड़ियों से मांड दिए सड़को पे टायर

किसी से डरता नी साले में रहता नी दूध के चाले में 
छपरी नई फोन पे बनने का मुझसे भीड़ना है तो आजा बेटा नाले में

नाले के स्टार्ट से बस्ती के लास्ट तक
इकलौता कान्हा गोपियों में खासकर
पैर दबाते मेरे तेरे जैसे मजनू 
इश्क का लव्य मुझे बोले सभी मास्टर

झुक गई नजरें तो झूकी रहे गर्दन
नाले में माथे आती है पलटन जबरन 
शहरों के नायकों को करतें हैं गायब
और फैमिली भी करतीं हैं अर्थी पे दर्शन

भेद का भाव नहीं छोटी बड़ी जात में 
जात वाले रहते हैं हाथ डाले हाथ में
बड़े-बड़े सर फूटे छोटी मोटी बात में 
नाले में आना तो बेटा रहना औकात में

पंगा अकड़ में लिया जो कभी खाले में 
तो बेटा तू छुप जाना वल्ड के गाले में
जमीन और आसमा से खोज के निकालेंगे
खरीद के मार देंगे गाड देंगे नाले में

किसी से डरता नी साले में रहता नी दूध के चाले में 
छपरी नई फोन पे बनने का मुझसे भीड़ना है तो आजा बेटा नाले में

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

बस्ती का हस्ती गोल्ड डिगर

बस्ती का हस्ती गोल्ड डिगर
बस्ती का हस्ती मिक्स बीट 

https://youtu.be/0SWTeJSg4eM

उठ बेटा सुबा हो गैली रे, कर नाश्ता रैडी
अभी वो उठ के बोलेगी, कोफी दो बेबी
शादीके बाद मेरे लाल सबका होता यही हाल
वो पैसे वाले की डॉटर मैं, सड़क का धोबी

हॉट बॉडी बोल्ड फिगर 
वो पैसे वाली, है जिगर
जमाई बन गैला उसके घर 
चाहो तो बोलो मुझे गोल्डीगर

आंख मेरी फ्रीज हुई दिल गया हार 
जब देखा उसे फर्स्ट टाइम टपकी थी लार 
आई ट्राइड माय बेस्ट टूसीट माय सेल्फ 
बट आईफील की तरह खड़ा था हथियार

ऐसे हैंग हुआ सिस्टम रही नहीं सूध 
जैसे गोश्के लोथड़े से लिपटा हो दूध
मेरे दिल्लों दिमाग में मचा था बवाल
क्या ब्यूटी है यार पूरा चील का

मैंने चील का मूत पटाया मेरी जान
गलियों में लेके आया महलों का ब्रांड
बस्ती के स्टार्ट से बस्ती के एंड तक
घूरतें थे लोग मुझे जलती थी गांड

गालियों से मेरा स्वागत किया सुबह शाम
पूरे शहर में किया मेरा नाम बदनाम
मेरे टुकड़ों पे राज वो करते हैं आज 
जो कल मुझे बोलते थे जोरू का गुलाम

क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके

हॉट बॉडी बोल्ड फिगर 
वो पैसे वाली, है जिगर
जमाई बन गैला उसके घर 
चाहो तो बोलो मुझे गोल्डीगर

मेरे घर पे ही रोज हम करते थे मौज 
उसके बॉडी वाले गार्ड मेरी करते थे खोज
मैंने अल्टी या पलटी में कुछ ना सिखाया 
उसे ऑलरेडी आते थे वैसे वाले पोज

याद दिलाता उसे मस्ती के बाद मैं
वरमाला डालनी है चांद वाली रात में
बिना शादी, लूं मैं बॉडी, यार ऐसानी हो सकता
ऐडे चाले चलते नी बैबी मेरी जात में

मांगने को हाथ जब गया उसके बाप से 
पकड़े थे पैर भीख मांगी थी जनाब से
हाथ तोड़ डाला मुंह से झाग निकला साला 
फादर बोला मुझसे मादर बेटा खेलते नी आगसे

मैंने बेड से डैड तक आजमाएं नुस्खे
लव मैरिज कर डाली भाई जानबूझके
इश्क में सुनी उसने किसी की नहीं 
मुझे गोल्डिगर बोलते थे दोस्त सारे उसके

क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके क्यूंके

हॉट बॉडी बोल्ड फिगर 
वो पैसे वाली, है जिगर
जमाई बन गैला उसके घर 
चाहो तो बोलो मुझे गोल्डीगर

सोमवार, 16 जनवरी 2023

तू मान मेरी जान

तू मान मेरी जान
मेरे घर पे आई शादी वाले जोड़े में मुई
कोमल उंगलियों ने मेरी डोरबेल छूई
मैं अकेला ही था बोतल से लिपटा हुआ 
तभी दरवाजे पे मैडम की दस्तक हुई

मैंने डोर खोला आंखों पे यकीन ना हुआ 
मेरे दर पे आई खुद ही कैसे चलके बेवफा
जो भी जख्म मिले है उन्हें नययो भूल 
सकदा एंड वक्त पे 
....................दिया था दगा

चली जा बेवफा, तेरा कोई ना यहां 
मैं इश्क़े मरीज हूं, दे दूंगा बद्दुआ

हम तो डूबे हैं 2

हम तो डूबे हैं 2
मैं भूल गया था जिसे पिछले ही साल 
कल रात को आई मुझे उसकी ही कॉल
बोली जान मेरे हार्ट नहीं करते हो बात 
क्या याद नहीं आई मेरी तुम्हें पूरा साल

याद नहीं करता हूं क्या है माजरा
मैं हूं लक्ष्य का मन तू है सूर्प नखा 
ये स्टार्ट था बेबी तेरी नेक्स्ट ग्राफ में
....नाक भी काटूंगा सुन बेवफा

तेरे इश्क में हुआ मेरा वैसे वाला रोस्ट
जैसे चाय में डूब के मर ता हैं टोस्ट
तेरे प्यार में सुनी मैंने किसी की नहीं 
तुझे गोल्डिगर बोलते थे मेरे सारे दोस्त

...धड़कनें तेज हुई होंठ गए सिल
जब सुना तेरे बारे में टूटा मेरा दिल
उस वक्त से जीना मेरा हुआ मुश्किल 
जब गैर ने गीने तेरे बदन के तिल

ब्यूटीफुल, है फेस से दिल से काली 
औ नोट पे मरने वाली 
मुझे पता है दिन में चार चराती हो
तुम गैर के साथ में रात बिताती हो

सच्चा इश्क, क्या खाक करेगी साली 
.............ओ, नोट पर मरने वाली
...

शनिवार, 14 जनवरी 2023

शराब जुआ

शराब जुआ
https://youtu.be/v2EMVxBaUNg

    2122 2122 2122 212

नाम नहीं लूंगा जिम्मेदार लोग कौन थे
लौट के आया हूं ड्य़ूड अपने डेथ ज़ोन से
शायरी का शौक था और वीडियो का ट्रेंड था
मां ने एक कैमरा दिलाया मुझे लोन पे

टीक टोक बंद हुआ तो आया वाइ टी चलन
जाने कितने टोकरों का हो गया था धंधा बंद
एरिया तो ठीक ही ठीक ऑल डिस्टिक्ट में भी
सिर्फ मेरे पास था वाइ टी प्ले बटन

वाइ टी प्ले बटन ने बदली मेरी जिंदगी
दोस्तों से प्यार और लोगों से इज्जत मिली
ऐडसेंस की कमाई ग्रुप में मनहूस थी
पैसे वैसों के लिए थी टूट गई फैमिली

सब बिछड़ गए थे यार जो भी मेरे साथ थे
दूसरों की संगति में जाने लगा लॉज पे
मैं अमीरजादों की करने लगा बराबरी
कर दिया खाली अकाउंट पैसे लिए ब्याज पे

खूब खेली ताश मैंने खूब पी शराब
खुद के हाथों खुद की कर ली जिंदगी खराब
दिल दिमाग आत्मा से टूटा उस वक्त
दूसरों के सामने जब रोया मेरा बाप

बाप रो रहा था और रो रही थी फैमिली
वक्त की सुई थी मेरी उम्मीदों से खेलरी
दोगुना था भार सर में मर्ज था उधार का
बीस हज़ार मंथ कर्ज दस हज़ार सैलरी

सांय सांय रात में थे जब भी कुत्ते भौंकते
ब्याज वाले आ गए घर दिल दिमाग सोचते
कभी इधर कभी उधर करवट बदलता रातभर
कर्जदार आके मुझको ख्वाब में थे नोंचते

टेबलो पे हारे पैसे देना कई सांप को
क्या कहूं किसी को दोष देता अपने आपको
इसकी टोपी उसके सर मैं सोचता था रातभर
किस से ले लूं कर्ज जो बताए नहीं बाप को

क़र्ज़ था कई का पर मैं एक शक्श से डरा
ऐसा दाव खेला मैंने सोचा आज मैं मरा
शाम तक पैसे नहीं तो बोल दूंगा बाप को
बाप की धमकी से मैंने बेंच दीया कैमरा

एक रात लेटे लेटे फैन घूरता रहा
दिलसे इक आवाज़ आई धड़कनों नेये कहा
दो मिनट में होंगे सारे दर्द खत्म फिरभी बट
क्या बदल जायेगी तेरी जिंदगी की दास्तां

कल सही था वक्त तूने सबसे लेके का लिया
आज बुरा वक्त है तो मुंह को क्यूं छूपा लिया
साथ तेरे टूट जाएंगी सभी की उम्मीदें
तेरे बाद लोग तेरी मां को देंगे गालियां 

खूब खेली ताश मैंने खूब पी शराब
खुद के हाथों खुद की कर ली जिंदगी खराब
दिल दिमाग आत्मा से टूटा उस वक्त
दूसरों के सामने जब रोया मेरा बाप